IPL 2018 : Ambati Rayudu Century proves Sunrisers Hyderabad has worst Bowling Attack| वनइंडिया हिंदी

2018-05-13 49

Sunrisers Hyderabad has the best bowling attack than Other teams in IPL. Rashid Khan, Bhuvneshwar Kumar, sandeep sharma and Sidharth kaul has impressed everyone in this IPL so Far. But, one of the most disappointing facts is that Out of four hundreds, three hundreds is made against SRH Bowlers. Check this video and know about all IPL centuries made against Sunrisers Hyderabad.

सनराइजर्स हैदराबाद इस समय अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है. इस बात में कोई शक नहीं कि सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी सभी टीमों से ज्यादा मजबूत है. राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा ने अब तक अच्छी गेंदबाजी की है. अब तक आईपीएल 11 सीजन में कुल चार शतक बने हैं. हैरानी की बात ये है कि इन चार शतकों में से तीन शतक तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही बना है. इसकी शुरुआत क्रिस गेल से हुई थी. इसके बाद ऋषभ पंत ने 63 गेंदों में 128 रनों की धमाकेदार पारी खेली. रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू ने भी बहती गंगा में हाथ धोया और सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की खूब खबर ली और 62 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए।